Saturday 3 February 2018

सावधान...कही आप भी अपनी admob की ads पर खुद क्लिक तो नही कर रहे?

सावधान...कही आप भी अपनी admob की ads पर खुद क्लिक तो नही कर रहे?

कही आप भी अपनी admob की ads पर खुद क्लिक तो नही कर रहे? जी हा दोस्तो अगर आप भी अपनी खुद की app पर admob की ads पर खुद से clicking कर रहे है तो सावधान हो जाइए क्योंकि इससे आपका admob account और play store सस्पेंड हो सकता है। आज कल youtube पर बहुत से लोग वीडियो बना कर डाल रहे है कि कैसे उन्होंने खुद की ads पर click करके इतना पैसा कमाया। दरअसल वे लोग VPN का प्रयोग करके बार बार अपना ip adress change करके खुद की ads पर ही click कर रहे है और महीने में $200, $500, $1000 कमा रहे है। दोस्तो पर ये तरीका गलत

Monday 1 January 2018

क्या आप android app बनाना चाहते है ?

क्या आप Android App बनाना चाहते है ?

नमस्कार दोस्तों मैं रोहित सिंह आपका अपने ब्लॉग पर स्वागत करता हु। मैं पिछले काफी समय से कुछ निजी कारणों से अपने ब्लॉग की तरफ ध्यान नहीं दे पाया और इसी कारण कोई नई पोस्ट लिख भी नहीं पाया। पर आज इस पोस्ट के ज़रिये आप लोगो से बहुत ही अच्छी चीज शेयर करने वाला हु। 

मेरी पिछली पोस्ट पढ़ कर मुझे काफी लोग फ़ोन करते है और Android Apps बनाना सिखाने के लिए अग्राह करते है। पर मै उन सभी से एक बार माफ़ी मांगता हु जिनको मैंने समय के आभाव के कारण मना किया। दोस्तों मुझे कई लोग फ़ोन किया जिसमे लोग कई टेक्निकल पॉइंट्स पर जानकारी मांगी और मुझे बहुत ख़ुशी भी हुई की मैं उन लोगो की मदद भी कर सका। दोस्तों एक सवाल है जो हर बंदा मुझसे जरूर पूछने की कोशिश करता है - और वो सवाल ये है की आपकी Android App से कितनी income हो जाती है? सच बताऊ तो मुझे बिलकुल भी अच्छा नहीं लगता की लोग बार बार इनकम के बारे में पूछे। पर उनका सवाल जायज भी है क्युकी जब तक वो दुसरो को इनकम करता हुआ नहीं देखेंगे तब तक वो भी motivate कैसे होंगे। पर मैं उन लोगो को ये बता दू जो लोग इस बात को लेकर आशंकित रहते है की क्या वाकई में android app बना कर  इनकम की जा सकती है!!! तो दोस्तों ये बात बिलकुल सच है की android app बना कर इनकम की जा सकती है। अगर आप youtube और google पर search करे तो आपको हज़ारो लोग मिल जायेंगे जो android app बना कर पैसा कमाते है, इसलिए आपको आशंकित होने की कोई जरूरत नहीं है। बस जरूरत इतनी है की आप हर चीज को सही तरिके से follow करे और सही तरिके से काम करे। 

बहुत से लोग app बना तो लेते है पर ज्यादा जानकारी न होने के कारण problem में फस जाते है, कई बार मुझे कॉल आती है की उनका play store का account suspend हो गया है या उनकी app suspend हो गई है please आप हमारी हेल्प कीजिए। दोस्तों ऐसा लोगो के साथ कम जानकारी के कारण होता है या फिर उनको सही guidance  नहीं मिल पाती। 

मुझे एक बात और देखने को मिलती है की लोग free में app बनाने के लिए कई online app development sites का सहारा लेते है पर वह पर बनी app से वो इनकम नहीं कर पाते जिस कारण  वो लोग demotivate हो जाते है और काम करना बंद कर देते है। online app development sites से app बनाना बुरा नहीं है पर जो आपको free app बनाने का मौका देती है उनको इस से क्या फायदा होता है जबकि आज के ज़माने में कुछ भी free नहीं है। मैंने देखा है 90% Developer app online app development sites का ही इस्तेमाल करते है और उनपर बनाई हुई apps से अच्छा पैसा कमाते है पर वो उन sites का इस्तेमाल करते है जो free नहीं है वो sites subscription based होती है जिसके लिए developer को कुछ पैसा उस website वाले को देना होता है। इसलिए मेरा सुझाव यही है की अगर आपको coding नहीं आती तो आप subscription based sites का ही इस्तेमाल करे क्युकी इनमे apps अच्छी बनती है और आप इनसे पैसा भी अच्छा कमा सकते है। अगर आप free app बनाने के चकर में पड़े रहेंगे तो आपके हाथ में कुछ भी नहीं लगेगा और आपका टाइम ही खराब होगा। 

अब मान लीजिए की आप app बना भी लेते है और play store पर भी डाल देते है पर कुछ ही दिनों बाद play store का account बंद..... दोस्तों ऐसा इसलिए होता है क्युकी लोग ऐसी app बना लेते है जो की google की policies के against हो यही कारण है की लोगो के account google बंद कर देता है। इसलिए हर चीज़ की सही जानकारी होना बहुत जरुरी है। 

इसलिए आपको इस बात की जानकारी होना बहुत जरूरी है की आपको किस तरह की app बनानी चाहिए जिससे की आपको इनकम भी हो और कोई problem भी ना हो। इसलिए यदि आपमें से कोई पूरी जानकारी लेकर app बनाना सीखना चाहता है तो इसमें अगर आपको मेरी सहायता चाहिए तो आप मुझ से app बनाना सीख सकते है। इसके लिए मैं आपको online class देकर app बनाना सीखा सकता हु। इसमें हम आपको हर तरिके से guide करेंगे और तब तक guide करेंगे जब तक आप earning करने न लग जाओ। अगर मैं investment की बात करूं तो इसमें आपका लगभग 10 से 12 हजार का खर्च आता है। पर जो इनकम होगी वो इस इन्वेस्टमेंट के आगे कुछ भी नही है। Online class लगाने के लिए आपके पास एक computer या लैपटॉप, एक android फ़ोन और इंटरनेट connection होना बहुत जरूरी है। हमारी तरफ से दी जाने वाली ट्रेनिंग fully practical है। इसके इलावा किसी को कभी भी कोई technical जानकारी चाहिए हो तो वो मुझे कभी भी फ़ोन कर सकता है। 

रोहित सिंह 
95698-77170 (Whatsapp)

कैसे बनाए Android Apps और कैसे कमाए पैसा

Friday 29 July 2016

Online Income करने में अधिकतर लोग क्यों कामयाब नही हो पाते?

Online Income करने में अधिकतर लोग क्यों कामयाब नही हो पाते?

दोस्तों मैं रोहित सिंह आप सब का अपने Blog पर स्वागत करता हू। दोस्तों आपमें से बहुत से लोग है जो Online Earning करना चाहते है और Google पर इसके लिए Search भी करते है पर देखा गया है की Online Earning करने में अधिकतर लोग कामयाब नही हो पाते। ऐसा क्यों होता है ? इसी के बारे में हम आज बात करेंगे।

दोस्तों आपने बहुत से लोगो को कई बार Google पर (How to earn money from home online, How make money online, how to earn money from Internet, Part time job from Home ) जैसे keyword लिख कर Search करते देखा होगा। आपने देखा क्या होगा शायद आपने खुद भी

Wednesday 20 July 2016

कैसे बनाए Android Apps और कैसे कमाए पैसा - Part 2

कैसे बनाए Android Apps और कैसे कमाए पैसा - 2

नमस्कार दोस्तों। सबसे पहले आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद जिन्होंने  मेरी पिछली पोस्ट (कैसे बनाए Android Apps और कैसे कमाए पैसा) को बहुत पसंद किया और साथ साथ मेरे blog को भी उतना ही पसंद कर रहे है। आप लोगो का प्यार ही है जो मुझे bloging करने के लिए प्रेरित कर रहा है। दोस्तों मेरी इस blog की पहली पोस्ट जो की ( कैसे बनाए Android Apps और कैसे कमाए पैसा) है को लेकर मुझे बहुत सारे calls और whatsapp messages आए। आप लोगो का android app में interest देख मुझे बहुत अच्छा लगा। पर कई लोग ऐसे भी है जो android app बनाना सीखना तो चाहते है पर साधनों की कमी के कारण सीख नहीं पा रहे। पर आने वाले समय में मैं कोशिश करूंगा की ऐसे लोग जिनके पास कम साधन है वो मेरे blog से कुछ सीख पाए।

दोस्तों आज लोगो को ये तो पता है की android app से App Developer income कर रहे है पर उन्हें ये नहीं पता की वो इनकम आती कहा से है। बहुत सारे लोगो को लगता है की Google Play Store App Developer को application download होने पर income देती है। मुझ से ये सवाल हर 10 में से 8 लोग करते है। इसलिए जिन लोगो को नहीं पता मैं उन्हें बता दू की  Google Play Store downloading की इनकम नहीं देता। पर अब सवाल ये है की income आती कहा से है ?

दोस्तों app में से income कई तरीकों से आती है। जब आप application download करने के लिए play store में जाते है तो अधिकतर आप free app ही download करते होंगे अगर paid app download करेंगे तो आपको उसके लिए कुछ भुगतान करना होगा। इसका मतलब कोई भी developer paid app बनाकर उसे बेच कर पैसे कमाता है। अब आप ये सोच रहे होंगे की play store में तो free apps सबसे जयादा है उन free app बनाने वाले developers को इनकम कैसे होती है। उन free app developers को advertisement से income होती है। जब कभी आप कोई free app (Example : Free Funny joks, Recipies, Story, Etc) download करते है तो उसमे ads आती है जिस से उस app बनाने वाले को income होती है।

अब इसके बाद बहुत से लोगो का ये सवाल होता है की app में से कितनी income आती है ?
दोस्तों इस सवाल का आपको कोई भी ठीक से जवाब नहीं दे सकता क्योंकि income कभी फिक्स नहीं होती। क्योंकि income बहुत सारी बातो पर निर्भर करती है। जैसे की आपकी app कितनी download हुई है कोई user आपकी app को दिन में कितनी बार use करता है और कितनी देर तक use करता है। आपकी app किस country में use हो रही है क्योंकि अलग अलग country के लिए advertiser अलग अलग  payment देता है।

हमे किसी  तरह की कोई technical knowledge  और न ही programming की जानकारी है तो क्या हम app बनना सीख सकते है ?
दोस्तों ये सवाल मुझे हर कोई पूछता है तो इसका मैं बस यही जवाब देना चाहूंगा की 'Yes' आप बिलकुल सीख सकते है। अगर आपको किसी तरह की technical knowledge और programing की जानकारी नहीं है तो भी आप app बनाना सीख सकते है बस आपको computer की basics information और internet की अच्छी जानकारी होनी चाहिए। इंटरनेट पर बहुत सी वेबसाइट उपलब्ध है जिनमे आप बिना किसी programing की knowledge के बिना app बना सकते है। इन websites पर app बनाना उतना ही आसान है जितना की एक Blog या website बनाना।

मैं whatsapp, amazone या flipkart जैसा app बनना चाहता हु ?
दोस्तों आज बहुत सारे लोग Whatsapp, Amazone, Flipkart, Quiker और Olx जैसी app की सफलता देखकर ऐसी app बनाने की सोचते है और मुझ से कई लोग बोलते है की मैं ऐसी app बनाना सीखना चाहता हु।

ये बात बिलकुल ठीक भी है आप ऐसी app बना भी सकते है और बनाना सीख भी सकते है आखिर हम सफल लोगो से प्रेरणा लेकर ही आगे बढ़ते है। पर जिन लोगो को App का A भी नहीं पता उन लोगो को पहले ये सोचना चाहिए की whatsapp पहले दिन ही whatsapp नहीं बन गया था उसके पीछे बहुत मेहनत लगी होगी। whatsapp बनाने वाले लोग पहले से ही एक develpor थे और उन्हें programing का अच्छा ज्ञान था पर उसके बाद भी उन लोगो को बहुत मेहनत करनी पड़ी और साथ में पैसा भी बहुत खर्च हुआ होगा। और वही Amazone, Flipkart जैसे शॉपिंग portal पहले से ही market में अपना business कर रहे है और उनके पास एक बहुत बड़ी team है जिसके सहारे वो अपना business कर रहे है। उन्होंने तो बस अपनी अपनी company की app launch की है जो की आज के ज़माने की जरूरत भी है।

इसलिए जब एक बच्चा जब अपनी study शुरू करता है तो सबसे पहले A For Apple पढ़ता है ना की सीधा Z पर पहुंच जाता है इस लिए आप सबसे पहले छोटे app बनाए और धीरे धीरे करके बड़े app बनाए।

दोस्तों मैं उम्मीद करता हु की आपको मेरी पोस्ट अच्छी लगी होगी। अगर आपकी इस पोस्ट को लेकर कोई भी प्रतिक्रिया है तो Comment box में जरूर दे। मैं आपसे वादा करता हु की बहुत ही जल्द अपनी अगली पोस्ट में बहुत सी जानकारी लेकर पेश हूंगा।

धन्यवाद
रोहित सिंह



जाने महिलाएं घर बैठे कैसे पैसा कमा सकती है - How women can earn money from home




Thursday 22 October 2015

क्या दहेज़ खुशियो की गारंटी है ? Dowry is not a guarantee for Happiness

एक सुन्दर सी कन्या अनामिका कॉलेज में अपना ग्रेजुएशन पूरा करती हैं तभी उसकी मुलाकात एक लड़के राहुल से होती हैं। राहुल भी बहुत स्मार्ट और माता पिता का आज्ञाकारी बेटा हैं। दोनों एक दुसरे को पसंद करने लगते हैं। दोनों का ग्रेजुएशन पूरा होता हैं राहुल अपने शहर में जॉब करने लगता हैं और लड़की भी एक अच्छी जॉब कर रही हैं। दोनों ने निर्णय लिया कि अब माता पिता से शादी की बात करने का वक्त आ गया हैं लेकिन परेशानी यह हैं कि दोनों की कास्ट अलग-अलग हैं अनामिका ब्राह्मण हैं और राहुल राजपूत। 

राहुल के समाज में दहेज़ बहुत जरुरी हैं जो कि नगद में होता हैं उसके अलावा कई तरह के गिफ्ट्स और गहने की भी मांग की जाती हैं। राहुल ने अनामिका को यह स्थिती स्पष्ट की और कहा घर वालो को मनाओ अगर तुम सभी मांगे पूरी करवाती हो तो

Wednesday 30 September 2015

जाने महिलाएं घर बैठे कैसे पैसा कमा सकती है - How women can earn money from home

दोस्तों नाम रोहित सिंह है, आज हमारा भारत देश दिन बर दिन तरक्की कर रहा है इसका एक मुख्य कारण महिलाओ का शिक्षित होना भी है। पिछले कुछ समय से हमारे देशमें महिलाओ की शिक्षा पर ध्यान दिया गया है इसी का परिणाम है की आज हमारे देश की महिलाएं उच्चे पदो पर विराजमान है देश का नाम रोशन कर रही है।

पर दूसरी तरफ एक सच ये भी है की पढ़ी लिखी महिलाएं सामाजिक बंधनो के कारण विवाह के बाद कोई काम नही कर पाती और परिवारिक जिम्मेदारियों में फंस कर रह जाती है जिस से उन्हें

Friday 25 September 2015

वो पागल लड़का - True but not a love story


आज कितने समय बाद मैने उसे देखा। मै अपना नाम नही बताना चाहती। पर वो एक दम पागल सा था। उन दिनों मैं कॉलेज में पढ़ती थी और रोज़ सुबह मैं मंदिर जाती थी। वो भी सुबह सुबह मंदिर आता था पर कुछ दिन बाद मुझे ऐसा लगा की वो मेरा पीछा करता था। मैं जहा भी जाती वो मेरे पीछे पीछे आ जाता था। जब भी कॉलेज जाती तब भी वो मेरे पीछे आता। कॉलेज से निकलती तब भी वो वही पर दिख जाता। शाम को  मार्किट जाने के लिए निकलती तब भी कही न कही दिख जाता। मैं उसे हमेशा ignore कर देती थी। दिखने में तो बहुत भोला भला सा था पर कभी कुछ बोलता नही था बस पागलो की तरह पीछा करता रहता था। पीछा करके उसने मुझे बस परेशान करके रख दिया था। एक दिन जब मैं कॉलेज जा रही

Sunday 20 September 2015

सफलता कैसे प्राप्त करे? How to get Success? in Hindi

दोस्तों हम सभी सफल (Successful) होने के लिए बेजोड़ मेहनत करते है। परन्तु कई बार ऐसा होता है की हम मेहनत करने के बावजूद सफलता (Success) प्राप्त नही कर पाते फिर आखिर कमी कहा है। हम बचपन से सुनते आ रहे है की मेहनत सफलता की कुंजी है और फिर भी जीतोड़ मेहनत के बाद भी हम सफलता से कोसो दूर है। हम सफल क्यों नहीं हो पा रहे इस पर बात करने से पहले

Wednesday 16 September 2015

एक प्रेम कहानी ऐसी भी - True Love Story in Hindi

दोस्तों आपने अपने जीवन में बहुत सी प्रेम कहानिया देखी होंगी। प्रेम कहानियो में मिलना भी होता है कुछ में बिछड़ना भी होता है। कुछ प्रेम कहानिया जन्मो जन्मो तक अमर हो जाती है। पर आज आपको एक ऐसी प्रेम कहानी बता रहा हु जो की अनोखी भी है और प्रेरणादायक भी। इस कहानी के बारे में मुझे

Tuesday 15 September 2015

अच्छे लोग, बुरे लोग

बहुत समय पहले की बात है। एक बार एक गुरु जी गंगा किनारे स्थित किसी गाँव में अपने शिष्यों के साथ स्नान कर रहे थे।

तभी एक राहगीर आया और उनसे पूछा, "महाराज, इस गाँव में कैसे लोग रहते हैं? दरअसल मैं अपने मौजूदा निवास स्थान से कहीं और जाना चाहता हूँ ?”

गुरु जी बोले,

Monday 14 September 2015

टिड्डों का आरक्षण

दोस्तों आज हमारा भारत वर्ष दिन रात नई बुलंदियों छू रहा है। आज भारत मंगल ग्रह तक पहुँच गया है। पूरी दुनिया में भारत का डंका बज रहा है पर वही दूसरी और एक कड़वी सच्चाई ये है की कुछ स्वार्थी लोग देश को आगे बढ़ता हुआ ना देख अपने लिए आरक्षण की लड़ाई लड़ रहे है। भारत की आज़ादी के बाद तत्कालीन सरकार ने आर्थिक रूप से पिछड़े हुए लोगो की सहयता के लिए आरक्षण की व्यस्था की गई थी। ये व्यस्था भी कुछ वर्षो के लिए की गई थी पर कुछ राजनीतिज्ञों ने अपने स्वार्थ के लिए आरक्षण के मुद्दे को बढ़ावा दिया। आज उसी का परिणाम है की

Sunday 6 September 2015

क्या भगवान सब देखता है ?

दोस्तों कई बार अक्सर ऐसा होता है की कभी हमारे साथ कोई बुरा करता है तो हम एक बात बोलते है की कोई बात नही "भगवान सब देखता है" ! पर क्या सच में भगवान सब देखता है ? मेरे दिमाग में हमेशा ये बात घूमती रहती थी। मैं हमेशा ये सोचता था की हमने तो भगवान को कभी देखा नही पर भगवान हमे कैसे देख रहा है। हमे बचपन से ही सिखाया जाता है की कभी कोई गलत काम न करो क्युकी भगवान सब कुछ देखता है। मैं मंदिर भी जाता हु और बाकि सभी धार्मिक जगह पर भी जाता हु और भगवान पर विश्वाश भी रखता हु क्युकी हमे यही संस्कार मिले है पर मुझे कभी यकीन नही हुआ की भगवान हमे देखते है। यदि भगवान सब कुछ देखते है तो ये politicians और पूंजीपति लोग जो लोगो का खून चूसते है उनको भगवान क्यों नही देखता। इसी सवाल का जवाब मैं हमेशा ढूंढ़ता रहता

Thursday 20 August 2015

जिसने सच्चे प्यार का एहसास करवाया - Love Story in Hindi

मेरा नाम रीना है और जो बात मै बता रही हू वो मेरे जीवन की सबसे अनमोल घटना है। ये उस इन्सान के बारे में है जिसने मुझे सच्चे प्यार का एहसास कराया। आज मेरी शादी को 4 साल हो गये है। ये बात तब की है जब मेरे कॉलेज का आखरी साल था। मेरे घर में मेरे रिश्ते की बात चल रही थी और लड़के वाले  मुझे देखने आने वाले थे। में ये सब बाते सुन कर बहुत ही परेशान थी क्युकी में पहले से किसी से प्यार करती थी वो मेरे ही कॉलेज में पड़ता था और वो मुझे भी चाहता था और मै ऐसे किसी भी इन्सान से शादी नही करना चाहती थी जिसे मै

Sunday 16 August 2015

Blog से कैसे कमाए पैसा ?

दोस्तों क्या आप एक अच्छे लेखक है ? अगर हा तो ये post आपके लिए है। यदि आपको लिखने शौंक है तो आपका  शौंक आपको पैसा भी कमा कर दे सकता है। अगर आप एक अच्छे लेखक है और आपकी लेखन कला अच्छी है तो आप घर बैठे थोड़ी मेहनत करके अच्छा पैसा कमा सकते है।

सबसे पहले आपको कंप्यूटर और इंटरनेट की basic knowledge होनी चाहिए। एक कंप्यूटर या लैपटॉप और एक इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए। यदि आपके पास ये  सब है तो आप अपना एक blog

Saturday 15 August 2015

कैसे कमाए youtube से पैसा ?


दोस्तों आज इंटरनेट का युग है और आज इंटरनेट की पहुँच हर जगह हो गई है। आज भारत में ही करोड़ो लोग इंटरनेट का इस्तेमाल हर रोज़ करते है । इंटरनेट ने लोगो का जीने का तरीका ही बदल दिया है। एक जमाना था जब लो किसी बात की जानकारी लेने के लिए लाइब्रेरी जाया करते थे पर अब तो सीधा इंटरनेट पर ही search करके कोई भी जानकारी हासिल कर लेते है। इसी तरह पहले कोई भी प्रोग्राम देखने के लिए लोग TV देखते थे पर अब तो लोग सीधा youtube पर ही videos देखते है। आज youtube के बारे में कौन नही जानता। आज youtube पर लाखो videos है जिन्हे हम अगर देखने बैठ जाए तो