Saturday 3 February 2018

सावधान...कही आप भी अपनी admob की ads पर खुद क्लिक तो नही कर रहे?

सावधान...कही आप भी अपनी admob की ads पर खुद क्लिक तो नही कर रहे?

कही आप भी अपनी admob की ads पर खुद क्लिक तो नही कर रहे? जी हा दोस्तो अगर आप भी अपनी खुद की app पर admob की ads पर खुद से clicking कर रहे है तो सावधान हो जाइए क्योंकि इससे आपका admob account और play store सस्पेंड हो सकता है। आज कल youtube पर बहुत से लोग वीडियो बना कर डाल रहे है कि कैसे उन्होंने खुद की ads पर click करके इतना पैसा कमाया। दरअसल वे लोग VPN का प्रयोग करके बार बार अपना ip adress change करके खुद की ads पर ही click कर रहे है और महीने में $200, $500, $1000 कमा रहे है। दोस्तो पर ये तरीका गलत

Monday 1 January 2018

क्या आप android app बनाना चाहते है ?

क्या आप Android App बनाना चाहते है ?

नमस्कार दोस्तों मैं रोहित सिंह आपका अपने ब्लॉग पर स्वागत करता हु। मैं पिछले काफी समय से कुछ निजी कारणों से अपने ब्लॉग की तरफ ध्यान नहीं दे पाया और इसी कारण कोई नई पोस्ट लिख भी नहीं पाया। पर आज इस पोस्ट के ज़रिये आप लोगो से बहुत ही अच्छी चीज शेयर करने वाला हु। 

मेरी पिछली पोस्ट पढ़ कर मुझे काफी लोग फ़ोन करते है और Android Apps बनाना सिखाने के लिए अग्राह करते है। पर मै उन सभी से एक बार माफ़ी मांगता हु जिनको मैंने समय के आभाव के कारण मना किया। दोस्तों मुझे कई लोग फ़ोन किया जिसमे लोग कई टेक्निकल पॉइंट्स पर जानकारी मांगी और मुझे बहुत ख़ुशी भी हुई की मैं उन लोगो की मदद भी कर सका। दोस्तों एक सवाल है जो हर बंदा मुझसे जरूर पूछने की कोशिश करता है - और वो सवाल ये है की आपकी Android App से कितनी income हो जाती है? सच बताऊ तो मुझे बिलकुल भी अच्छा नहीं लगता की लोग बार बार इनकम के बारे में पूछे। पर उनका सवाल जायज भी है क्युकी जब तक वो दुसरो को इनकम करता हुआ नहीं देखेंगे तब तक वो भी motivate कैसे होंगे। पर मैं उन लोगो को ये बता दू जो लोग इस बात को लेकर आशंकित रहते है की क्या वाकई में android app बना कर  इनकम की जा सकती है!!! तो दोस्तों ये बात बिलकुल सच है की android app बना कर इनकम की जा सकती है। अगर आप youtube और google पर search करे तो आपको हज़ारो लोग मिल जायेंगे जो android app बना कर पैसा कमाते है, इसलिए आपको आशंकित होने की कोई जरूरत नहीं है। बस जरूरत इतनी है की आप हर चीज को सही तरिके से follow करे और सही तरिके से काम करे। 

बहुत से लोग app बना तो लेते है पर ज्यादा जानकारी न होने के कारण problem में फस जाते है, कई बार मुझे कॉल आती है की उनका play store का account suspend हो गया है या उनकी app suspend हो गई है please आप हमारी हेल्प कीजिए। दोस्तों ऐसा लोगो के साथ कम जानकारी के कारण होता है या फिर उनको सही guidance  नहीं मिल पाती। 

मुझे एक बात और देखने को मिलती है की लोग free में app बनाने के लिए कई online app development sites का सहारा लेते है पर वह पर बनी app से वो इनकम नहीं कर पाते जिस कारण  वो लोग demotivate हो जाते है और काम करना बंद कर देते है। online app development sites से app बनाना बुरा नहीं है पर जो आपको free app बनाने का मौका देती है उनको इस से क्या फायदा होता है जबकि आज के ज़माने में कुछ भी free नहीं है। मैंने देखा है 90% Developer app online app development sites का ही इस्तेमाल करते है और उनपर बनाई हुई apps से अच्छा पैसा कमाते है पर वो उन sites का इस्तेमाल करते है जो free नहीं है वो sites subscription based होती है जिसके लिए developer को कुछ पैसा उस website वाले को देना होता है। इसलिए मेरा सुझाव यही है की अगर आपको coding नहीं आती तो आप subscription based sites का ही इस्तेमाल करे क्युकी इनमे apps अच्छी बनती है और आप इनसे पैसा भी अच्छा कमा सकते है। अगर आप free app बनाने के चकर में पड़े रहेंगे तो आपके हाथ में कुछ भी नहीं लगेगा और आपका टाइम ही खराब होगा। 

अब मान लीजिए की आप app बना भी लेते है और play store पर भी डाल देते है पर कुछ ही दिनों बाद play store का account बंद..... दोस्तों ऐसा इसलिए होता है क्युकी लोग ऐसी app बना लेते है जो की google की policies के against हो यही कारण है की लोगो के account google बंद कर देता है। इसलिए हर चीज़ की सही जानकारी होना बहुत जरुरी है। 

इसलिए आपको इस बात की जानकारी होना बहुत जरूरी है की आपको किस तरह की app बनानी चाहिए जिससे की आपको इनकम भी हो और कोई problem भी ना हो। इसलिए यदि आपमें से कोई पूरी जानकारी लेकर app बनाना सीखना चाहता है तो इसमें अगर आपको मेरी सहायता चाहिए तो आप मुझ से app बनाना सीख सकते है। इसके लिए मैं आपको online class देकर app बनाना सीखा सकता हु। इसमें हम आपको हर तरिके से guide करेंगे और तब तक guide करेंगे जब तक आप earning करने न लग जाओ। अगर मैं investment की बात करूं तो इसमें आपका लगभग 10 से 12 हजार का खर्च आता है। पर जो इनकम होगी वो इस इन्वेस्टमेंट के आगे कुछ भी नही है। Online class लगाने के लिए आपके पास एक computer या लैपटॉप, एक android फ़ोन और इंटरनेट connection होना बहुत जरूरी है। हमारी तरफ से दी जाने वाली ट्रेनिंग fully practical है। इसके इलावा किसी को कभी भी कोई technical जानकारी चाहिए हो तो वो मुझे कभी भी फ़ोन कर सकता है। 

रोहित सिंह 
95698-77170 (Whatsapp)

कैसे बनाए Android Apps और कैसे कमाए पैसा