Showing posts with label story. Show all posts
Showing posts with label story. Show all posts

Thursday, 22 October 2015

क्या दहेज़ खुशियो की गारंटी है ? Dowry is not a guarantee for Happiness

एक सुन्दर सी कन्या अनामिका कॉलेज में अपना ग्रेजुएशन पूरा करती हैं तभी उसकी मुलाकात एक लड़के राहुल से होती हैं। राहुल भी बहुत स्मार्ट और माता पिता का आज्ञाकारी बेटा हैं। दोनों एक दुसरे को पसंद करने लगते हैं। दोनों का ग्रेजुएशन पूरा होता हैं राहुल अपने शहर में जॉब करने लगता हैं और लड़की भी एक अच्छी जॉब कर रही हैं। दोनों ने निर्णय लिया कि अब माता पिता से शादी की बात करने का वक्त आ गया हैं लेकिन परेशानी यह हैं कि दोनों की कास्ट अलग-अलग हैं अनामिका ब्राह्मण हैं और राहुल राजपूत। 

राहुल के समाज में दहेज़ बहुत जरुरी हैं जो कि नगद में होता हैं उसके अलावा कई तरह के गिफ्ट्स और गहने की भी मांग की जाती हैं। राहुल ने अनामिका को यह स्थिती स्पष्ट की और कहा घर वालो को मनाओ अगर तुम सभी मांगे पूरी करवाती हो तो

Tuesday, 15 September 2015

अच्छे लोग, बुरे लोग

बहुत समय पहले की बात है। एक बार एक गुरु जी गंगा किनारे स्थित किसी गाँव में अपने शिष्यों के साथ स्नान कर रहे थे।

तभी एक राहगीर आया और उनसे पूछा, "महाराज, इस गाँव में कैसे लोग रहते हैं? दरअसल मैं अपने मौजूदा निवास स्थान से कहीं और जाना चाहता हूँ ?”

गुरु जी बोले,

Sunday, 6 September 2015

क्या भगवान सब देखता है ?

दोस्तों कई बार अक्सर ऐसा होता है की कभी हमारे साथ कोई बुरा करता है तो हम एक बात बोलते है की कोई बात नही "भगवान सब देखता है" ! पर क्या सच में भगवान सब देखता है ? मेरे दिमाग में हमेशा ये बात घूमती रहती थी। मैं हमेशा ये सोचता था की हमने तो भगवान को कभी देखा नही पर भगवान हमे कैसे देख रहा है। हमे बचपन से ही सिखाया जाता है की कभी कोई गलत काम न करो क्युकी भगवान सब कुछ देखता है। मैं मंदिर भी जाता हु और बाकि सभी धार्मिक जगह पर भी जाता हु और भगवान पर विश्वाश भी रखता हु क्युकी हमे यही संस्कार मिले है पर मुझे कभी यकीन नही हुआ की भगवान हमे देखते है। यदि भगवान सब कुछ देखते है तो ये politicians और पूंजीपति लोग जो लोगो का खून चूसते है उनको भगवान क्यों नही देखता। इसी सवाल का जवाब मैं हमेशा ढूंढ़ता रहता